Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

Latest

Ads Place

शिवराज सिंह चौहान खेत

📰 MpLiveFan Media एक्सक्लूसिव रिपोर्ट "खेती की खुशबू में नेता नहीं, अपना सा आदमी लगा — शिवराज सिंह चौहान खेत में पहुँचे, किसानों से...



📰 MpLiveFan Media एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
"खेती की खुशबू में नेता नहीं, अपना सा आदमी लगा — शिवराज सिंह चौहान खेत में पहुँचे, किसानों से खीरा खरीदा"
📍 विदिशा, मध्य प्रदेश | दिनांक: Today virel videos 2025

विदिशा:
राजनीति में जब ज़मीन से जुड़ाव की बात होती है, तो शिवराज सिंह चौहान का नाम खुद-ब-खुद ज़ुबान पर आ जाता है। रविवार को उन्होंने फिर यही साबित किया — न कोई दिखावा, न कोई मंच... बस खेत की पगडंडियों पर चलते हुए, किसानों के बीच बैठकर उनकी बात सुनते हुए।

इस दौरे में सबसे भावुक क्षण तब आया जब शिवराज जी एक स्थानीय किसान से खीरा खरीदते नज़र आए। बिना किसी औपचारिकता के उन्होंने हँसते हुए खीरे हाथ में लिए और फिर पास खड़े बाकी किसानों से आत्मीयता से हाथ मिलाया। न कैमरों का डर, न स्क्रिप्ट — सिर्फ अपनेपन की वो महक, जो गाँव की मिट्टी में घुली होती है।

👥 ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
गाँव के एक किसान ने कहा,
"जब कोई नेता खेतों में चलकर आए, हमारी बातें सुने और साथ खीरा खाए… तब लगता है, वो हमारे जैसा ही है। शिवराज जी सिर्फ नेता नहीं, मामा जैसे हैं।"

किसानों के साथ संवाद के दौरान उन्होंने सिंचाई, बीज वितरण और फसल बीमा जैसे मुद्दों पर फीडबैक लिया और अधिकारियों को सुधार के निर्देश देने की बात भी कही।

🎯 नेतृत्व की पहचान
शिवराज सिंह चौहान का यह ‘ग्राउंड कनेक्ट’ हमेशा से उनकी ताक़त रहा है। बिना बड़े शब्दों के, उनकी भाषा किसानों की ही भाषा होती है — यही वजह है कि लोग उन्हें नेता से ज़्यादा “मामा” मानते हैं।

📸 फोटोग्राफर के लिए कैप्शन सुझाव:

  • "शिवराज सिंह चौहान खेत में खड़े, किसान से खीरा खरीदते हुए – अपनापन और सादगी का उदाहरण।"

  • "मिट्टी से निकला नेता, जो आज भी उसी मिट्टी में आकर हाथ मिलाना नहीं भूला।"

📱 MpLiveFan Media सोशल कैप्शन (इंस्टाग्राम/फेसबुक):

"ना कुर्सी का घमंड, ना मंच की दूरी... जब नेता खेत से जुड़ जाए, तो वो सिर्फ नेता नहीं – परिवार बन जाता है।"

#ShivrajSinghChouhan #MPKaMama #GroundConnect #DesiLeader #MPPolitics #KisanSeJudav #MpLiveFanMedia



कोई टिप्पणी नहीं

Ads Place