खबर तेज तक 🚇 BETUL MP भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत बैतूल डिस्ट्रिक्ट आती है या बैतूल डिस्ट्रिक्ट में वर्ष 2022 में अधिक ...
खबर तेज तक 🚇BETUL MP
Betul district comes under Madhya Pradesh state of India or in Betul district in the year 2022, farmers have to bear more rain due to nature. Presently, in 2022, Kharif crop is more damaged by farmers due to excessive rain. The crop got spoiled, the farmers are facing the wrath of nature, the farmers are upset
भारतीय किसानों की परेशानी: अधिक वर्षा से खराब हो रही फसलें
बैतूल, मध्य प्रदेश:
बैतूल जिले में 2022 में हो रही अधिक वर्षा ने किसानों को दुःखद बना दिया है। इस साल की खरीफ फसलों पर आकाश मिक बरसात का असर भारी पड़ा है। खराब मौसम के कारण सोयाबीन और मक्के की फसलें खराब हो गई हैं। यहां के किसानों को निरंतर प्रकृति की मार से झेलना पड़ रहा है।
फसल बीमा योजना:
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को बीमा कराने की सलाह दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत, बीमा कंपनियों द्वारा किसानों की सहायता की जा रही है। पिछले वर्ष भी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा बीमा किया गया था।
किसानों की सलाह:
सभी किसानों को समय से पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, सभी किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभ के लिए आवेदन करने की भी सलाह दी जाती है।
अन्य उपाय:
किसानों को अपना आधार कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी अपडेट करना चाहिए। यह उन्हें आगामी समय में परेशानी से बचने में मदद करेगा।
इस दुःखद समय में, सभी किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
सोयाबीन की फसल अधिक वर्षा होने कारण फसलें खराब
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें