खबर तेज MEDIA, Mp Betul Amla Lilajhar kathi sadak Mp Live Fan
खबर तेज MEDIA, Mp Betul Amla Lilajhar kathi sadak
MpLiveFan
बैतूल जिले के आमला ब्लाक तहसील के अंतिम छोर पर ग्राम पंचायत लीलाझर , हरदोई के मध्य से पंचायत काठी तक 2 किलोमीटर कच्चा मार्ग है अतः या कच्चा मार्ग पर बरसात के समय पता ही नहीं चलता कि हां पर सड़क है या नहीं है यह मार्ग पूरी तरह से खेत में तब्दील हो जाता है यह मार्ग पर रोजाना सैकड़ों लोग इस मार्ग से आवागमन करते हैं और कई बार लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं मार्ग क्षतिग्रस्त है बरसात के समय यहां पर गाड़ी मोटर वाहन या ग्रामीण व्यक्तियों लोगों को आने-जाने आगमन में बड़ी समस्या होती है और इस मार्ग से सैकड़ों छात्र-छात्राएं रोजाना स्कूल जाते हैं और यहां से ग्रामीण गुजरते हैं उनको बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है और यहां पर इस
Amla sadak kharabमार्ग से कुछ बसें चलती है यह बस आए दिन यहां पर फस जाती है और बसों को निकालने में और वहां के आसपास के निवासी लोग अथवा बस में बैठे लोग पत्थर डालकर बस को बाहर निकालने में सहायता करते हैं बरसात के समय बदहाल हो गई सड़कें बहुत अधिक खराब है यहां से लोगों को आने जाने में अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है राजनीतिक पार्टियां अपने वादे करती है तथा लोगों को की मांग को अनदेखा किया जा रहा है वर्तमान में काठी हरदुली का मार्ग के लिए लोगों ने बहुत बार शिकायत करी प्रशासन से तो भी उन्हें अभी तक कोई इसका जवाब नहीं मिला वर्तमान समय में लोगों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कुछ अधिकारीगण लोगों से यह पता चला है कि रोड पास हो चुकी है अथवा रोड का टेंडर जारी हो गया है इसका एग्रीमेंट होने का बचा है उसके पश्चात या रोड का काम नव निर्माण का काम आरंभ होगा,
,Kathi Hardoli Sadak
,Lilajhar Sadak
,Amla Sadak Farjiwada
,Betul Dunawa Sadak
,Bishkhan News
,Multai Sadak
,Gramin Sadak News MP
,Kathi Hardoli Sadak News
,Betul Sadak Badhal
,Morkha Dunawa
,MPLiveFan
,खबर तेज तक
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें